मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष नीरज साहनी बंटी की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस मनाया गया। करवाए गए सक्षिप्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव मिन्हास विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अजय कौशल सेठू, हल्का इंचार्ज जंगी लाल महाजन, सुधीर महाजन, नीरज जैन, हरजीत सिंह लवली, अमित कुमार, संतोष रावत, अश्वनी कुमार के अलावा अन्य भी उपस्थित हुए। संजीव मिन्हास ने कहा कि श्यामा प्रसाद के संकल्प एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नही चलेंगे को सिद्धि प्रदान करने का कार्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने धारा 370 को हटा कर जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करके किया। जिससे जम्मू-कश्मीर में पिछले कई वर्षो से रहे हजारों लोगों को लोभ होगा तथा वहुत से लोगों को जम्मू-कश्मीर की नागरिता भी मिल सकेगी।