रिर्टनिंग अधिकारी ने स्ट्रांग रुम, वोटिंग मशीनों के डिस्पैच व रिसिव करने के स्थान और काउंटिंग सैंटरों की दी विस्तार से जानकारी
होशियारपुर,(राकेश राणा): भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज जनरल पर्यवेक्षक 2003 बैच की वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी डा.आर.आनंदकुमार व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्य चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए साफ्टेवटर से वोटिंग मशीनों की दूसरी सप्लीमेंट्री रैंडेमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में हुई बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वोटिंग मशीनों की पोलिंग से पहले निर्धारित स्ट्रांग रुम, वोटिंग मशीनों के डिस्पैच व रिसिव करने के स्थान व वोटिंग मशीनों के काउंटिंग सैंटरो संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ई.वी.एम मैनेजमेंट व्यवस्था के द्वारा मशीनों का वितरण बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया गया। वीडियोग्राफी के अंतर्गत हुई इस सारी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संतुष्टि प्रकट की। जिला निर्वाचन अधिकारी- कम-रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि आज की दूसरी सप्लीमेंट्री रैंडेमाइजेशन के दौरान लोकसभा होशियारपुर के अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों को रिर्जव तौर पर 25 बैलट यूनिट, 33 कंट्रोल यूनिट व 67 वी.वी.पैट की रैंडमाईजेशन कर अलॉट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर को 2 बी.यू, 14 सी.यू व 20 वी.वी.पैट मशीने अलाट की गई। भुलत्थ को 2 बी.यू, 4 सी.यू व 3 वी.वी.पैट मशीने, फगवाड़ा को 2 बी.यू, 1 सी.यू व 1 वी.वी.पैट मशीने, मुकेरियां को 2 बी.यू, 2 सी.यू व 10 वी.वी.पैट मशीने, दसूहा को 1 बी.यू, 2 सी.यू व 9 वी.वी.पैट मशीने, उड़मुड़ को 5 बी.यू, 2 सी.यू व 10 वी.वी.पैट मशीने, शाम चौरासी को 3 बी.यू, 3 सी.यू व 7 वी.वी.पैट मशीने, होशियारपुर को 5 बी.यू, 3 सी.यू व 3 वी.वी.पैट मशीने, चब्बेवाल को 3 बी.यू, 2 सी.यू व 4 वी.वी.पैट मशीनों की अलाटमेंट की गई। वोटिंग मशीनों की दूसरी सप्लीमेंट्री रैंडेमाईजेशन के बाद समूह उम्मीदवारों/अधिकृत चुनाव एजेंटो के प्रतिनिधियों को अलॉट हुई मशीनों मशीनों की लिस्टें दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 30 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा व इस दौरान ओपिनियन पोल व एग्जिट पोल पर पूर्ण पाबंदी होगी। विधानसभा क्षेत्र श्री हर गोबिंदपुर की वोटिंग मशीनों की डिस्पैच व रिसिविंग बाबा नामदेव यूनिवर्सिटी कालेज, किशनकोट (घुमान) हरगोबिंदपुर, भुलत्थ की गुरु नानक प्रेम करमसर कालेज नडाला तहसील भुलत्थ, फगवाड़ा की गुरु नानक कालेज सुखचैन साहिब फगवाड़ा जिला कपूरथला, मुकेरियां की एसपीएन कालेज मुकेरियां, दसूहा की जीटीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा, उड़मुड़ की जीकेएसएम कालेज टांडा, शाम चौरासी की मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर आईटीआई होशियारपुर, होशियारपुर की रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट डेंटल ब्लाक होशियारपुर व चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग मशीनों की डिस्पैच व रिसिविंग इंजीनियरिंग ब्लाक रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर व शाम चौरासी का स्ट्रांग रुम व काउंटिंग सैंटर मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर आईटीआई होशियारपुर में बनाया गया है। जबकि भुलत्थ, फगवाड़ा, होशियारपुर, मुकेरियां, दसूहा, चब्बेवाल, उड़मुड़ का स्ट्रांग रुम व काउंटिंग सैंटर रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में बनाया गया है। शेड्यूल के मुताबिक मतदान 1 जून 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी। उन्होंने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर के 9 विधान सभा क्षेत्रों की काउंटिंग शुरु की जाएगी। इस दौरान पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती असेंबली सैंगमेंट होशियारपुर के काउंटिंग हाल में की जाएगी। इन काउंटिंग सैंटरों में उम्मीदवार की ओर से अपने काउंटिंग एजेंट नियुक्त कर लिए जाएं ताकि काउंटिंग वाले दिन किसी भी किस्म की मुश्किल न आए। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का ब्यौरा भी सांझा किया। इस मौके पर डी.एस.पी बलकार सिंह, चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह के अलावा अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व उम्मीदवार भी मौजूद थे।

Previous articleविजेता टीम के साथ एचडीसीए के साथ डा.दलजीत खेला, सचिव रमन घई, कुलदीप धामी, दलजीत, धिमान व अन्य
Next articleडा सुभाष शर्मा द्वारा मोहाली खरड़ के तूफ़ानी दौरे…