मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक्क मेमोरियल गल्र्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के नैतिक व धार्मिक शिक्षा विभाग ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर कर्मजीत कौर बराड़ के नेतृत्व में नैतिक गुणों के महत्व और मन को कैसे नियंत्रित किया जाए पर व्याख्यान करवाया गया। इस व्याख्यान में भाई दिलबाग सिंह विशेष रूप से पहुंचे और स्कूली छात्राओं को परमपिता का सरंक्षण लेकर जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को मन की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए समय के महत्व, बड़ों के प्रति सम्मान और सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर कर्मजीत कौर बराड़, कॉलेज के धर्म अध्ययन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ मनिंदरजीत कौर,डॉ.सुखविंदर कौर, स्कूल की नैतिक एवं धार्मिक शिक्षा की प्रभारी तरणवीर कौर और स्कूल के अध्यापक और सभी छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में प्रिंसिपल डॉ.कर्मजीत कौर बराड़ की तरफ से आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया गया और नैतिक गुणों के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।