मंत्री ने पांच गांवों के 68 लाभार्थियों को दिए गैस कनेक्शन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जंगलों को बचाने व प्राकृतिक संसाधनों की संभाल को यकीनी बनाने के लिए शुरु की गई पनकैंपा योजना काफी उपयोगी साबित हो रही है। वे गांव न्यू कालोनी चौहाल, चौहाल, मोहल्ला रामगढ़ चौहाल, नारी व गांव सलेरन के 68 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत इन घरों में अब से लकड़ी के स्थान पर गैस का प्रयोग होगा। इन सभी गांवों में पंचायत की मांग अनुसार यहां अलग-अलग विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और यह क्रम इसी तरह जारी रहेगा। मंत्री ने बताया किवन विभाग की वुड सेविंग कुकिंग एंपलाइंस योजना (पनकैंपा) के अंतर्गत यह कनेक्शन दिए गए हैं। जिससे सिर्फ जंगलों की गैर जरुरी कटाई रुकेगी बल्कि वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने गांवों की पंचायतों को भरोसा दिया किजो कोई भी लाभार्थी स्कीम का लाभ लेने से रह गए हैं। उनको भी जल्द गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जाएंगे।

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा किजंगलों को बचाना समय की मुख्य मांग है, जिसके लिए पंजाब सरकार के वन विभाग की ओर से समय-समय पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी अमनीत सिंह, देहाती कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच सुरजीत राम, ब्लाक समिति सदस्य सुनीता देवी, सरपंच न्यू कालोनी चौहाल बलविंदर भट्टी, सरपंच चौहाल जसवंत सिंह, सरपंच मोहल्ला रामगढ़ चौहाल वीना रानी, सरपंच नारी शकुंतला, सरपंच सलेरन सुरिंदर कौर बेदी, पूर्व सरपंच उगदीत, नवजिंदर सिंह बेदी, पंच प्रेम दास, पंच रीना कुमारी, पंच शीतल सिंह, पूर्व पंच संतोष कुमार, पंच कमला देवी, पंच अमनजोत, मनमोहन सिंह कपूर, राहुल गोहिल आदि भी मौजूद थे।

Previous articleटीबीडीसीए की प्रेरणा से रूरल कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा नौजवान वेलफेयर सोसायटी को 25 हजार रूपए का सहयोग
Next articleजय प्रकाश अग्रवाल व हरीश चौधरी में से कोई हो सकता है पंजाब प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी