दसूहा,(राजदार टाइम्स): चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा नव निर्माण किए गए कुमार आडिटोरियम को आज विधी पूर्वक बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट को सौंप दिया गया। चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन चौ.कुमार सैनी द्वारा प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर को समृती चिन्न दे कर समर्पित किया गया। चेयरमैन ने प्रिंसीपल से कहा कि इस कुमार आडिटोरियम का उदघाटन नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के 125वें जन्म दिवस तिथि 23 जनवरी 2021 को धर्म गुरु जी द्वारा करवाया जाए। चेयरमैन चौ.कुमार सैनी ने बताया कि यह आडिटोरियम 25 लाख रुपए की लागत से फूली एसी और 36 सौ वर्ग फुट एरिया में बना हुआ है। इस में प्रेस गैलरी, वी.आई.पी गैलरी के साथ-साथ 4 सौ व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.मानव सैनी, ट्रस्टी रिटा.प्रिंसीपल सतीश कालिया, एच.ओ.डी राजेश कुमार, लखविंदर कौर (पिंकी), कुसुम लता, मनप्रीत कौर, दिक्षा कुमारी, लखविंदर कौर (बेबी), गुरप्रीत कौर, दीक्षा पूरी, गुरजीत कौर, संदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Previous articleसफाई सेवकों के अधिकारों की रक्षा के लिए आयोग वचनबद्ध : गेजा राम वाल्मीकि
Next articleगन्ने की प्रति हैक्टयर पैदावार बढ़ाने के लिए शुद्ध बीज की बड़ी भूमिका : डॉ.अमरीक सिंह