10वां शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह मेमोरियल अवार्ड होम फॉर होमलेस संस्था को दिया
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
सैनी जागृति मंच पंजाब द्वारा अमर शहीद शेर पंजाब चौधरी बलबीर सिंह का 36वां शहीदी दिवस सैनी भवन में बहुत ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर 10वां ई-पंजाब चौधरी बलबीर सिंह मेमोरियल अवॉर्ड इस बार गरीब परिवारों के लिए नि:शुल्क में घर बनाने वाली संस्था होम फॉर होमलेस के संस्थापक वीरेंद्र परिहार को दिया गया। मंच के संस्थापक संदीप सैनी ने चौधरी बलबीर सिंह को अपने श्रद्धासुमन भेंट करते हुए कहा कि शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह जैसे नेता युगों में कभी कभार ही जन्म लेते हैं। होशियारपुर की यह धरती चौधरी साहब की विचार धारा से हमेशा महकती रहेगी। मंच के अध्यक्ष स.कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि चौधरी बलबीर के आदर्शों और जीवन शैली को उन्होंने अपने जीवन में अपनाने का हमेशा ही प्रयास किया है। उन्होंने अपने जीवन में इस देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने का हमेशा प्रयास किया था और इसी कारण देश विरोधी तत्वों द्वारा उनकी हत्या की गई थी। जिसको होशियारपुर निवासी आज तक नहीं भूले हैं।
चौधरी बलबीर सिंह के पुत्र पूर्व सांसद कमल चौधरी ने अपने पिता के जीवन से जुड़े अनेक देश भक्ति के किस्सों को उजागर करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। उन्होंने कहा कि उनके पिता बचपन से ही देश सेवा के रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े वह देश की एकता अखंडता को सबसे महत्वपूर्ण समझते थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में सदैव गरीब जनता के उत्थान के लिए प्रयास किया। चौधरी बलबीर सिंह का जीवन होशियारपुर की धरती के साथ जुड़ा हुआ है। होम फॉर होमलेस संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र परिहार ने शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह मेमोरियल अवार्ड के लिए मंच का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा शुरू की थी। जिसका परिणाम यह है कि आज उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी होशियारपुर की धरती के किसी भी कोने पर चौधरी साहब का जाकर नाम मात्र लेने से ही आम जनता में उनके प्रति आदर भाव की भावना साफ देखने को मिल जाती है और आज भी जनता चौधरी बलबीर सिंह जैसे नेता की तलाश में है। मंच के जिलाध्यक्ष प्रेम सैनी ने चौधरी साहब को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन एक आदर्श नेता के तौर पर गुजरा। उन्होंने कभी भी राजनीतिक हितों की खातिर अपने आदर्शों के साथ समझौता नहीं किया। वह सदैव आम जनता के हितों के साथ खड़े हुए और इसके लिए चाहे उन्हें किसी भी स्तर पर संघर्ष क्यों न करना पड़ा हो। वह कहते थे कि जब तक आम जनता खुशहाल और समृद्ध नहीं होती तब तक देश में मुकम्मल आजादी नहीं आ सकती। नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीण सैनी को भी उनकी नियुक्ति पर सैनी जागृति मंच की तरफ से सम्मानित किया। इस अवसर पर रिटायर्ड जनरल जसवीर सिंह ढिल्लों, स.कमलजीत सिंह सैनी, हरेंद्र कुमार सैनी, कृष्ण कुमार सैनी, अशोक सैनी, दीप बागपुरी, गायक हरपाल लाडा, बलवीर सिंह सैनी, बलविंदर सिंह सैनी, अवतार सैनी, रूस सैनी, त्रिलोचन सैनी, गुरदीप सिंह सैनी, सुरेंद्र सिंह सैनी, महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती सुरेंद्र पाल कौर सैनी, श्रीमती संतोष सैनी, कृष्ण सैनी, दलजीत सिंह सैनी, जीत सिंह सैनी, भूषण कुमार सैनी के अलावा समाज के लोग उपस्थित हुए।