दसूहा,28 दिसंबर(राजदार टाइम्स): हाजीपुर-दसूहा मार्ग पर स्थित गांव घोगरा में रविवार-सोमवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने पंजाब एंड सिंध बैंक की ब्रांच की दीवार तोड कर एक बडी वारदात को अंजाम दिया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए बैंक के मैनेजर वजिंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह जब 8.30 बजे के लगभग बैंक खोला गया तो इस वारदात के बारे में पता चला। अज्ञात चोरों ने रविवार-सोमवार रात्रि को बैंक की पिछली दीवार तोड कर वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर बैंक के लाकर रूम तक पहुंचने में असफल रहे हैं तथा वह सिर्फ बैंक के रिकार्ड रूम तक ही पहुंच सके हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बैंक की दीवार तोडी गई थी और एटीएम तोडा गया था। बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक की ब्रांच खेतों में होने के कारण चोरों द्वारा कई बार वारदात को अंजाम दिया गया है। क्षेत्र निवासियों की मांग है कि इस ब्रांच को यहां से शिफ्ट करके मार्केट में खोला जाए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। उधर वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दसूहा मलकीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर सारी घटना का जायजा लिया व जांच शुरू कर दी है।

Previous articleपंजाब के मंत्रियों की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को चेतावनी
Next articleखेलों से मन व मस्तिष्क होते हैं स्वस्थ कहा रघुनाथ राणा ने