प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर घिरे चट्टोपाध्याय
फिरोजपुर के एसएसपी भी बदले गए
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स ब्यूरो): देश में पाँच राज्यों की होने जा रहे विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ठीक पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम पर मुहर लगा दी है। नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भवरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज ही नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम को मंजूरी दी। अब उनके नेतृत्व में ही पंजाब पुलिस विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। पंजाब के कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर भी सवालों के घेरे में थे। केंद्र सरकार की टीम ने भी राज्य की पुलिस पर प्रधानमंत्री के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम न करने का आरोप लगाया था। इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद हटाए गए फिरोजपुर के एसएसपी
डीजीपी के बाद फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप भी हटा दिए गए हैं। उनकी जगह पर नरिंदर भार्गव को नया एसएसपी लगाया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा प्रबंधों में चूक सामने आई थी। प्रधानमंत्री का काफिला लगभग 20 मिनट तक फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर रुका रहा था। उस दौरान काफिले के पास काफी लोग पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को कह देना कि वह यहां तक जिंदा पहुंच गए। इसके बाद राज्य में सियासी बवाल खड़ा हो गया था।