बठिंडा,(हैप्पी जिंदल): समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिडा के खूनदान यूनिट द्वारा विभिन्न अस्पतालों में दाखिल चार डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए इमरजेंसी प्लेटलेट्स व रक्तदान किया गया। यूनिट के प्रभारी रूबल जोड़ा ने बताया कि इंद्राणी अस्पताल में दाखिल डेंगू पीड़ित मरीज शिवम कुमार के लिए प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर संस्था के वालंटियर राकेश कांसल ने अपने ए-पाजिटिव एसडीपी सेल्स डोनेट किए। डेंगू पीड़ित मरीज मदन लाल गर्ग के लिए प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर संस्था के वालंटियर जनेश जैन ने अपने ए-पाजिटिव एसडीपी सल्स डोनेट किए। डेंगू पीड़ित अन्य मरीज के लिए वालंटियर राहुल जैन ने अपने ओ-नेगटिव प्लेटलेट्स डोनेट किए। मैक्स अस्पताल में दाखिल डेंगू पीड़ित मरीज राजेश सचदेवा को रक्त की जरूरत पड़ने पर संस्था के वालंटियर राकेश बांसल ने अपना ए-पाजिटिव रक्तदान किया। संस्था की वालंटियर वसुंधरा गुप्ता ने अपना ओ-पाजिटिव रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू महेश्वरी, सदस्य साहिब सिंह, सफल गोयल आदि उपस्थित थे।

Previous articleब्रह्माकुमारी आश्रम में मनाई गांधी जयंती
Next articleदूसरे राज्यों से आने वाले धान पर पैनी नजर रखेंगे जिला प्रशासन के उडऩ दस्ते