आप पार्टी के नेताओं की मंशा पंजाब को एक बेहतर पंजाब बनाने की
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को हटाना तथा चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाना कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक चाल है। चन्नी सिर्फ तीन महीने के ही मुख्यमंत्री हैं जोकि पंजाब की जनता को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। सरकारें लोगों को अच्छे स्कूल, अच्छी स्वास्थ्य देखभाल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात क्यों नहीं करती। जो पैसा सरकारी खजाने में आना चाहिए था, वह नेताओं और ठेकेदारों की जेबों में जा रहा है। लोगों को आम आदमी पार्टी के काम करने का तरीका पसंद आता है क्योंकि लोग जानते हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम किया है। अब पार्टी के नेताओं की मंशा पंजाब को एक बेहतर पंजाब बनाने की है। उपरोक्त शब्दों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी मुकेरियां के हल्का इंचार्ज प्रो.जीएस मुल्तानी ने आज गांव तगड़ कलां में एक सभा को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का गठन राजनीति को बदलने के लिए किया गया था और अब लोग देख रहे हैं कि राजनीति बदल रही है। इस लिए पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका देने का मन बना लिया है और 2022 में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस समय पर गांव तग्गर कलां के निवासियों ने आम आदमी पार्टी को उनके समर्थन का आश्वासन दिया। इस समय पर रिंकू बाजवा, मोहन सिंह मोहानी, लाखा जट्ट, बलवंत सिंह, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, रविंदर सिंह, संजीव, रिंकू, राकेश कुमार, रोहित कुमार, राजबीर सिंह, गगनदीप, रमन कुमार, सुखविंदर सिंह, सलीम, सुदर्शन सिंह, लखविंदर सिंह, सरवन सिंह, दविंदर सिंह, जसबीर सिंह, डॉ.चंद्र मोहन, जागीर सिंह, राहुल, जॉनी, लाभू, शब्बू, सुरिंदर छिंदा व अन्य उपस्थित थे।