राजपुरा/बठिंडा,(हैप्पी जिंदल राजदार टाइम्स): आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिज राजपुरा नजदीक चंडीगढ़ के छात्रों, स्टाफ और प्रबंधन ने स.चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। डॉ.अंशु कटारिया चेयरमैन आर्यन्स ग्रुप, अध्यक्ष पंजाब अनएडेड कॉलेजिज एसोसिएशन (पुक्का) और फेडरेशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसिंग टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस (एफएसएफटीआई), ऑल इंडिया ने बधाई देते हुए कहा कि चन्नी को शिक्षा क्षेत्र की गहरी समझ है, क्योंकि वह तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री पंजाब का पद पर साढे चार साल से संभाल रहे थे। कटारिया ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब में शिक्षा के नए युग की शुरुआत होगी। जल्द ही पंजाब न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया में शिक्षा के लिए लोकप्रिय डेस्टीनेशन बन जाएगा।