विधायक ने 21.81 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 18 के मोहल्ला पुरहीरां की गलियों में इंटर लाकिंग टायले लगवाने के कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, : विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से समाज भलाई व विकास कार्यों के लिए विशेष तवज्जो देकर अलग-अलग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेमिसाल विकास कार्य कार्य करवाया जा रहा है।जिससे शहरों के साथ-सलाथ गांवों की नुहार भी बदल गई है। वे आज 21.81 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 18 के मोहल्ला पुरहीरां की गलियों में इंटर लाकिंग टायले लगवाने के कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। विधायक ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य को शुरु किया जाए और इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ों के निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए व इस दौरान भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अरोड़ा ने कहा कि शहर में सभी सडक़ों व गलियों के निर्माण कार्य लगभग मुकम्मल करवाया जा चुका है। लोगों की मांग के अनुसार पहल के आधार पर बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है। जहां तक गुणवत्ता की बात है तो टैंडर के समय ही संबंधित ठेकेदार को इस संबंधी हिदायत कर दी गई है और अगर कहीं भी गुणवत्ता के पक्ष से कोई कमी आई तो संबंधित पक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पंडित ब्रह्मदत्त अग्रिहोत्री, पार्षद हरपार सिंह पाला, चौधरी अमरजीत, सरफराज सिंह सफी, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, रमन गुप्ता, पंडित धर्मपाल, पंडित सतीश शारदा, करमजीत सिंह, कुलदीप बेनीपाल, मंजीत सिंह नंबरदार, इंदरजीत सिंह सैनी, सुच्चा सिंह, हरदयाल सिंह, रिक्की, मंगत राम, आर.के कोहली, पंडित हरीश अग्निहोत्री, सोनू गुप्ता आदि भी मौजूद थे