

लोगों के विश्वास का कर्ज क्षेत्र का चहुमुँखी विकास करवा कर उतारेंगे : विधायक मिक्की डोगरा
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ब्लॉक तलवाड़ा के अन्तर्गत दर्जनो गांवों बेडिंग, पलीर पत्ती, डुगराल, पल्ली, भटेड, टोहलू के अलावा अपर टोहलू का दौरा किया। इस दौरान सभी गांवों के लोगों का भरपूर समर्थन मिला और ग्रामीणों ने विधायक अरुण कुमार मिक्की का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उनके द्वारा किए गए अतुलनीय विकास कार्यों की प्रशंसा की। विधायक अरुण कुमार मिक्की ने उपस्थित ग्रामीणों को पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई लोग कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न ग्रामों में जनसमस्याएं सुनीं तथा कुछ समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए तथा शेष समस्याओं के निस्तारण का जनता को आश्वासन दिया। अरुण डोगरा ने लोगों से कहा कि सरकार ने अपने पहले वर्ष में ही किसानों के कर्ज माफी योजना, विधवा बुढ़ापा पेंशन मे बढ़ौतरी, बे-रोजगारों को नौकरियों के लिए रोजगार मेले लगा कर, जंगली जानवरों से बचाव हेतु सब्सिडी पर कंटीली तार लगवा कर, पिछले दस सालों से जर्जर हालात सडक़ों और गलियों का पुन: निर्माण करवा कर, युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित करने हेतु अपने निर्वाचन क्षेत्र के कई गांवों मे स्टेडियम बना कर, जरूरत अनुसार गांवों मे समुदाय भवन बनाकर और छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्ट फोन प्रदान कर ऐसे बहुत सारे वायदे पूरे करने हेतु सार्थक और सफल प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनको विधायक बनाकर विधान सभा में भेजा है। जिसके लिए वह उनके सदैव ऋणी रहेंगे। लोगों की आवाज को विधान सभा में ले जाकर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु वचनबद्ध रहेंगे। डोगरा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों से किया गया एक-एक वादा पूरा किया जाएगा। जो आशाएं लोगों ने कांग्रेस की सरकार से लगाई थी उन पर सरकार खरी उतरेगी। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि जरूरतमंद लोगों को कोई भी विभागिय अधिकारी सरकारी योजनाओं का लाभ देने में कोताही बरतने है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जनता के विश्वास का कर्ज वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का चहुमुँखी विकास करवा कर उतारेंगे। इस समय पर ब्लॉक अध्यक्ष तलवाड़ा प्रीत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मोहन लाल, जोगिंद्र मिन्हास, डॉक्टर शिव, राजू धूलाल, विनोद शुनका, पिंकी भोल, प्रवेश शारदा, विनय डोगरा, सरपंच बेडिंग नवल किशोर, सरपंच पलीर पत्ती शाम सुन्दर, सरपंच लोअर टोहलू सुरेश कुमार, सरपंच डुगराल मीना कुमारी, सरपंच अपर टोहलू राधा रानी, सरपंच भटेड बंदना कुमारी, सरपंच पल्ली सन्तोष कुमारी, एवम् पंच धर्मवीर, नेवी चाडक़, जस्सी भोल, बीडीपीओ सुखप्रीत, अरुण ऋषि निजी सहायक विधायक दसूहा के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।