कहा, नगर परिषद चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस बना रही है डर का माहौल
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): आने वाले नगर परिषद चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही है। इसका ताजा उदाहरण विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने पेश की है। जोकि एक वीडियो में शरेआम गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहा है। जिनकी एक विडिय़ों पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिय़ा पर वायरल हो रही है। अब तक पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कारवाई भी नहीं की है। यह बाते आज यूथ अकाली दल के नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बता दे कि गत दिनों से विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बलविंदर कुमार बिंदर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हुई थी। जिसमे बिंदर शरेआम अपने पिस्टल से गोलियां चलाता दिखाई दे रहा है और इस मामले को लेकर अकाली दल का दावा है कि आने वाले नगर परिषद चुनाव में विरोधी पार्टियों के नेताओं और वोटरों को डराने के लिए स्थानीय कांग्रेस लीडरशिप इस तरह के घटिया हथकंडे अपना रही है। अकाली नेता ने कहा कि कांग्रेसी नेता समझ रहे है कि वह इस तरह डर का माहौल बनाकर चुनाव जीत लेंगे लेकिन वह भूल चुके है कि पंजाब के लोगों को आज तक डराकर कोई भी जीत नहीं सका और यही कांग्रेस के साथ होने वाला है। जिसके तहित आने वाले चुनाव में लोग कांग्रेसी नेताओं को बुरी तरह से नाकार देंगे और सत्ता अकाली दल के हाथों में सौंपेगे। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने 2017 में पंजाब के लोगों के साथ वायदा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो समाज विरोधी तत्वों को जेल भेज देंगे लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हुआ उलट है और अब कांग्रेस के अंदर समाज विरोधी तत्वों को बड़े पदों पर बिठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर यहां अकाली दल की तरफ से चुनाव कमिशन को शिकायत की जाएगी वहीं पर जल्द ही पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस कप्तान होशियारपुर को मिलने जा रहा है जोकि मांग करेगा कि उक्त कांग्रेसी नेता का असला लाइसैंस रद्द करने के साथ-साथ हवाई फायर कर लोगों में दहशत का माहौल पैदा करने के दोषों तहित उस पर मामला दर्ज कर जलद से जलद ग्रिफतार किया जाए। अकाली नेता ने कांग्रेस हाई कमान के साथ-साथ विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां की विधायिका से स्पष्टीकरण मांग की है। इस समय पर गुरविंदर सिंह साबी पुर्व पार्षद, मनमोहन सिंह, मेजर सिंह महितपुर, अमरीक सिंह जलाला, सुखजिंदर सिंह लवली, गुलजार सिंह महिंदीपुर, रविंदर सिंह पाहड़ा, हरमनजीत सिंह चक्क, सुखविंदर सिंह मौली, किश्नपाल सिंह बिट्टू, अवतार सिंह जीती, अमनदीप सिंह सोनू आदि भी उपस्थित थे।

बिना आधार के कार्रवाई की मांग कर रहे अकाली नेता : बिंदर
जब इस संबंध में युवा कांग्रेस नेता बलविंदर कुमार बिंदर से बात कि तो उन्होंने सभी आरोपों से मना करते हुए कहा कि वह केवल सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वायरल वीडियो है तो उनकी ही है लेकिन वह तो पुरानी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बिना वजहा ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जबकि उन्होंने किसी को डराया-धमकाया नहीं। 

Previous articleग्रामीण दौरों दौरान मिला विधायक मिक्की डोगरा को लोगों का भरपूर समर्थन
Next articleसरकारी कॉलेज में गर्लज होस्टल व पुस्तकालय का जल्द होगा काम मुकम्मल : सुंदर शाम अरोड़ा