मनकोटिया फार्म में हुई संगठन की एक विशाल बैठक

मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): हिम मित्र मंडल एवं डोगरा वेलफेयर सोसायटी की एक बैठक स्थानीय मनकोटिया फार्म में हुई। यह बैठक हिम मित्र मंडल एवं डोगरा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रशोत्म सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व समाज में फैली कुरीतियों के समाधान की चर्चा भी की गई तथा संगठन को और मजबूत करने की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रशोत्म सिंह ने कहा कि उनका संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन है। जिसका हमेशा प्रयास रहा है कि समूह समाज को साथ लेकर समाज हित में कार्य किया जाए। बैठक में प्रदीप कटोच, विकास मनकोटिया, नम्बरदार रनवीर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, आरएस राणा, राजेश ठाकुर, अनिल राणा, बलवीर सिंह, इंजी: रोहित शर्मा, वकील सरबजीत सिंह, गुलवतन सिंह राणा, नरेश ठाकुर, पंडित किशन चंद, अशोक कुमार आदि भी उपस्थित थे।