मुकेरियां,28 नवंबर(राजदार टाइम्स): धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोतस्व के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधकीय कमेटी की तरफ से एक विशाल नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन छत्रछाया में निकाला गया। जिसका नेतृत्व पांच प्यारों ने किया। सर्वपर्थम गुरुद्वारा में सरबत के भले के लिए अरदास की गई। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शुरू होकर तलवाड़ा चौंक, माता रानी चौंक, महाराणा प्रताप चौंक, बस स्टैंड व शहर के अलग-अलग बजारों से होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। शहर के विभिन्न भागो में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया तथा संगत में फल आदि का प्रसाद वितरित किया। नगर कीर्तन दौरान संगत ने गुरु जी की वाणी का जाप किया। प्रबंधकीय कमेटी के अध्यक्ष रणयोध सिंह सिंह कुक्कू ने कहा कि प्रथम पातशाह श्री गुरुनानक देव जी महाराज ने उस समय समाज में फैली बुराईयो को दूर किया और समाज में प्रेम भावना फैलाने का कार्य किया। उन्होंने सभी को यह संदेश दिया अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे एक नूर से सब जग उपज्जया कौन भले को मंदे। उन्होंने कहा कि हमे गुरु जी के बताया मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर विधायक इन्दु वाला, पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसिल मंगलेश कुमार जज, प्रिं.गुरदियाल सिंह, सरबजीत सिंह, ललित गिल, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह रामगढिय़ा, रंजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह अहलूवालिया, जय इन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, सिकंदर सिंह, सुरजीत सिंह, स्वीटी वालिया, प्यारा सिंह, बिट्टू वालिया, बंटी, रविन्द्र सिंह मिंटा, गुरदीप सिंह, प्रिंस, मास्टर तीर्थ सिंह, गुरजेत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleस्टार पब्लिक स्कूल में मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से
Next articleआदर्श शहर के तर्ज पर होशियारपुर का किया जा रहा है विकास: सुंदर शाम अरोड़ा