गुरुद्वारा श्री अकाल गंगा साहिब में आग लगने से श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का एक स्वरूप तथा पांच गुटका साहिब आगनी भेंट
फरीदकोट,(राजदार टाइम्स): जिले के गांव फिड्डे कलां स्थित गुरुद्वारा श्री अकाल गंगा साहिब में गत दिनों अचानक आग लग गई। इस वजह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का एक स्वरूप और पांच गुटका साहिब आग की भेंट हो गए। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन सही जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों शाम को फिड्डे कलां गांव के गुरुद्वारा साहिब श्री अकाल गंगा साहिब में सायं पांच बजे के लगभग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके पता चलते ही गांव के लोग जमा हो गए। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां भी तुरंत पहुंच गईं। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के एक स्वरूप और पांच श्री गुटका साहिब अग्नि की भेंट हो गए। इसके अतिरिक्त, श्री सचखंड साहिब में भी काफी नुकसान हुआ। वहीं सात एसी सड़ गए और आग के कारण हॉल का काफी नुकसान हो गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही आईजी फरीदकोट प्रदीप कुमार यादव, एसएसपी हरजीत सिंह, डीएसपी कोटकपूरा शमशेर सिंह गिल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि गांव निवासियों के सहयोग व दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा आग पर शीघ्र काबू पा लिया गया।

Previous articleਜੇਸੀ ਡੀਏਵੀ ਕਾਲਜ ਦਸੂਹਾ ਦੇ ਐਮਐਸਸੀ ਆਈਟੀ ਸਮੈਸਟਰ ਚੌਥਾ ਦੇ ਨਤੀਜਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸ਼ਾਨਦਾਰ
Next articleसांगितमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 28 जून से, तैयारियां पूरी