होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला प्रशासन की ओर से लाजवंती स्टेडियम में करवाए जा रहे क्राफ्ट्स बाजार में गुजरात का सिद्धि धमाल नृत्य लोगों की खूब तालियां बटोर रहा है। प्रोग्राम अधिकारी सब्बीर हुसैन बताते हैं कि इस नृत्य में 15-12 अथवा 20 बच्चे भाग लेते हैं। सभी कलाकार मुस्लिम है तथा यह नृत्य हजरत बाबा गोर की दरगाह जो सूरत से 100 किलोमीटर की दूरी पर है की अराधना के तौर पर किया जाता है। यह नृत्य शादी विवाह पर भी किया जाता है। शाम को शुरू हुआ नित्य अगले दिन सुबह तक चलता है और कई शादियों में तो 2 दिन तक लगातार चलता है। उन्होंने बताया कि जिसमें एक टीम हटने के बाद दूसरी टीम साथ में ही नृत्य करना शुरू कर देती है। सब्बीर हुसैन बताते हैं कि यह नृत्य गुजरात के सभी जिलों में किया जाता है। सभी जिलों के नृत्य करने वाले एक स्थान पर जमा होते हैं और वह अपनी आराधना करते हैं। इन लोगों के जब शादी विवाह होते  हैं तो वह अपने समाज सिद्धि समाज में ही करते हैं और बाहर से कोई रिश्ता परवान नहीं किया जाता। सिद्धि जाति को ट्राइबल में गिना जाता है, जिसके चलते इस जाति को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें जरूर प्रदान होती हैं।वास्तव में यह आदिवासी श्रेणी में आते हैं तथा इस दौरान अगर लडक़ा लडक़ी एक दूसरे को पसंद कर लेते हैं तो शादी घरवालों की रजामंदी से करवा दी जाती हैं।

सब्बीर हुसैन बताते हैं कि उनके पूर्वज अफ्रीका से थे तथा यह नृत्य गॉड गिफ्टेड है। सात आठ साल से ही बच्चे अपने आप करने लगते हैं। उन्होंने बताया कि वे 1992 से वह यह काम कर रहे हैं और जो बच्चे उनके नृत्य में शामिल है उनकी पूरी देखभाल वह अपने बच्चों की तरह करते हैं। क्राफ्ट्स बाजार में आने पर उन्हें होशियारपुर के लोगों ने जो प्यार दिया उसके लिए वह हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने बताया कि जो सुविधाएं डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात तथा ए.डी.सी हिमांशु जैन ने प्रदान की है उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

Previous articleकश्मीर के धमाली नृत्य ने क्राफ्ट्स बाजार में मचाया धमाल
Next articleएसपीएन कॉलेज की इंटर यूनिवर्सिटी विजयी छात्रा महकदीप पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित