89 प्रार्थियों को 3.74 करोड़ रुपए के ऋण मौके पर ही मुहैया करवाए ग
तलवाड़ा,27 नवंबर(राजदार टाइइम्स): पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत जिला ब्यूरो आफ रोजगार सृजन, हुनर विकास व प्रशिक्षण संस्थान होशियारपुर की ओर से गांव सथवा में स्व रोजगार ऋण मेले का आयोजन किया गया। लीड बैंक जिला मैनेजर व अन्य बैंकों के सहयोग से गांव मे ंबेरोजगार नौजवानों के लिए लगाए गए इस स्व रोजगार कैंप के प्रति नौजवानों ने काफी उत्साह दिखाया।
 इस ऋण मेले में डेयरी विकास, पशु पालन, मछली पालन के अलावा पी.एम.ई.जी.पी, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत अलग-अलग बैंकों की ओर से कुल 89 प्रार्थियों को 3.74 करोड़ रुपए के ऋण मौके पर ही मुहैया करवाए गए। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी कर्म सिंह ने कहा कि जो बेरोजगार प्रार्थी अपना काम धंधा शुरु करना चाहते हैं, सरकार की ओर से उनको ऋण मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रार्थी ऋण के माध्यम से अपना काम धंधा शुरु कर सकता है। 

Previous articleदशमेश गर्ल कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस
Next articleएक जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति 5 व 6 दिसंबर को अपने पोलिंग बूथों पर जाकर बनवाएं वोट: ए.डी.सी