भाजपा नेता शम्भू भारती पहँचे बाग हुसैन के घर परिवार को सांत्वना देने
हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): मण्डल के गांव धामियां में बाग हुसैन गुज्जर की लगभग 35 एकड पराली जोकि पशुओं के चारे के लिए रखी हुयी थी, जल कर राख हो गयी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शम्भू भारती मौजोवाल बाग हुसैन के घर पहुँच परिवार को सांत्वना दी। भारती ने पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि अगर समय रहते हाजीपुर पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुँचती व फायर विर्गेड ना बुलाती तो बहुत नुकसान हो सकती था। उन्होंने स्थानीय क्रेशर वालों एवं फायर विर्गेड वालों की भी प्रशंसा की जिनके प्रयासों से लगभग 35-40 एकड़ की पराली को बचा लिया गया। भारती ने पंजाब सरकार से आपदाग्रस्त गुज्जर परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार शीघ्र गरीब परिवार को आर्थिक सहायता दे ताकि पशुओं के चारे का प्रबंध किया जा सके। इस अवसर पर हाजी कासिमदीन, बाग हुसैन, तेग अली, बिल्ला, बीबी गुजरी, बानो आदि बी उपस्थित थे।