कहा, सडक़ों पर बड़े बड़े गड्ढे होने के चलते हल्की सी बारिश पर धारण कर लेते है तलाब का रूप
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): विधान सभा क्षेत्र में गाँवो को जाने वाली कई लिंक सडक़ो की हालत बहुत ही खस्ता है। जबकि मौजूदा सरकार क्षेत्र में विकास का गुणगान करते नहीं थकती। मगर मुकेरियां क्षेत्र में खस्ताहाल सडक़ो की तस्वीरें पंजाब सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आती है। उक्त बातों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं पूर्व हल्का इंचार्ज प्रोफेसर जीएस मुल्तानी ने अपनी टीम के साथ अलग-अलग गाँवो का दौरा करते समय किया। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों की तरफ जाने वाली सडक़ें बहुत खराब स्थिति में हैं। ऐसा लगता है कि पिछले कई सालों से इन सडक़ों की मरम्मत नहीं हुई है। ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी की टीम को बताया कि उन्होंने कई बार इस बारे में अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन कोई हल नहीं निकला है। प्रो.मुल्तानी ने कहा कि गांव मेहताबपुर की ओर जाने वाली मुख्य सडक़ की हालत तो इतनी दयनीय है कि इस में बने बड़े-बड़े गड्ढे हल्की सी बारिश होने पर तलाब का रूप धारण कर लेते है। जिस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों व गांव निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द इस सडक़ की रिपेयर करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस समय पर हरजीत सिंह सहोता, अमित कुमार, जतिंदर सिंह, अमरजीत अम्बी, रमन डोगरा और गाँव मेहताबपुर के निवासी उपस्थित थे।