करोना महांमारी के चलते पहले ही लोग झेल रहें हैं मंदी की मार, जल्द समाधआन नहीं होने पर शिव सेना टकसाली करेगी प्रदर्शन
मुकेरियां,19 नबंवर(राजदार टाइम्स): शिव सेना टकसाली की एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बोदा की अध्यक्षता में भ_ा क्लोनी वार्ड संख्या दो में हुई। जिसमें राष्ट्रीय चेयरमैन युवा विंग बंटी जोगी विशेष रूप से उपस्थित हुए। सम्बोधित करते हुए बंटी जोगी ने कहा कि पहले ही लोग करोना महांमारी के चलते अपने पाँव संभाल नहीं पा रहे चाहे वो कोई बिजनेस मैन हो या फिर दुकानदार ऐसे में दिहाड़ीदार मजदूर का क्या होगा क्योंकि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन दौरान वह अपने घरों में कैद होकर रह गए। मजदूरी न मिलने के कारण उन्हें अपने घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। ऊपर से कई गरीब लोगों के आटा दाल योजना के कार्ड काट दिए गए। जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कि कांग्रेस पार्टी की करनी व कथनी में बहुत अंर्त है। लगभग चार साल हो गए है। कांग्रेस पार्टी को पंजाब में सत्ता संभाले अभी तक चुनावो के दौरान लोगो से किए वादे पुरे नहीं किये गए। उल्टा जिन गरीब लोगो के राशन कार्ड बने थे। उनमे से काफी कार्ड बिना किसी कारण रद्द कर दिए गए है। उन्होंने प्रसाशन से मांग करते हुए कहा कि जिन गरीब लोगो के राशन कार्ड रद्द किये है। उनके तुरंत कार्ड बना कर दिए जाए नहीं तो मजबूरन शिव सेना टकसाली के कार्यकर्ताओं को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस समय बूटा राम, अमित कुमार, सागर, गोल्डी, रमन कुमार, हैप्पी, बलविन्द्र सिंह, लाडी आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleलूट पाट की घटना हुई असफ़ल, बाल-बाल बचा परिवार-
Next articleपंजाब पुलिस की बदली और तैनाती नीति के अंतर्गत एसएसपी की तरफ से 337 पुलिस मुलाजिमों के तबादले