कहा, किसान विरोधी है पंजाब की कांग्रेस सरकार
भंगाला,22 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से हरियाणा सरकार की तर्ज पर गन्ने का भाव 350 रूपए क्विंटल निश्चित करे। यह मांग करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शम्भू नाथ भारती मौजोवाल ने की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार किसान विरोधी है। भारती ने कहा कि कैप्टन ने 30 नवम्बर तक गन्ने का भाव तय करने को कहा था लेकिन बहुत ही दु:ख एवं आश्चर्य की बात है कि पंजाब की प्राईवेट एवं सरकारी शूगर मिलों में गन्ने की पिड़ाई का सीजन शुरू हुए लगभग एक महीना होने वाला है परन्तु अभी तक कांग्रेस की कैप्टन सरकार ने गन्ने की कीमत तय ना करके किसानों के साथ अन्याय किया है। एक तरफ कांग्रेस किसानों की हिमायती होने का दावा करती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की पंजाब सरकार किसानों के साथ अन्याय करती है। कांग्रेस की किसानों के प्रति हमेशा यही नीति रही है। भारती ने कहा कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और यह कहावत कांग्रेस पर पूरी तरह चरितार्थ होती है।

Previous articleपठानकोट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण हेतु धन संग्रह के महाभियान संबंधी हुई बैठक
Next articleभगवान श्री परशुराम जयंती पर छुट्टी के लिए ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर