मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): एसएसपी नवजोत सिंह माहिल के दिशा निर्देश के अनुसार गणतंत्र दिवस पर एंटी सुक्याड चैक टीम होशियारपुर द्वारा डीएसपी रविंदर सिंह, एसएचओ बलविंदर सिंह के नेतृत्व में डॉग स्काउट टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर मुकेरियां बस स्टैंड ओर रेलवे स्टेशन की चैकिंग की गई। उन्होंने कहा कि कोई भी अनहोनी घटना न हो इस के मद्देनजर विशेष चैकिंग की गई। इस मौके पर एसआई जगत सिंह, एसआई दलीप सिंह, एएसआई बलबीर सिंह, स्टेशन मास्टर ज्ञान चंद, एएसआई सतनाम सिंह आदि उपस्थित हुए।