पुलिस लाईन ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
जिलाधीश अपनीत रियात ने ली मार्च पास्ट से सलामी

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला प्रशासन की तरफ से गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर जरूरी तैयारियों और प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
आज यहां पुलिस लाईन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल दौरान तिरंगा फहराने उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जिलाधीश ने बताया कि सुरक्षा और अन्य जरुरी इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं और गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों और सेहत सावधानियों के अनुसार उपयुक्त ढंग के साथ मनाया जायेगा। इस बार समारोह दौरान चार टुकडिय़ां, जिनमें पंजाब पुलिस और एन.सी.सी के कैडेट्स भी शामिल होंगे, मार्च पास्ट करेंगी और 5 झांकियां अलग-अलग क्षेत्रों की पेशकारी करेंगी। फुल ड्रेस रिहर्सल दौरान जिलाधीश ने एसएसपी नवजोत सिंह माहल और परेड कमांडर गुरप्रीत सिंह गिल समेत परेड का निरीक्षण करने उपरांत मार्च पास्ट से सलामी ली। इस मौके मार्च पास्ट में शामिल पंजाब पुलिस होशियारपुर की टुकड़ी का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर रणजीत कुमार, पीआरटीसी जहानखेलां की टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई जौहर सिंह, पंजाब पुलिस (महिला) होशियारपुर की टुकड़ी का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर जसवीर कौर और एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ी का नेतृत्व राजविन्दर कौर की तरफ से किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल के मौके पर जहां पंजाब पुलिस होशियारपुर की ब्रास बैंड टीम की तरफ से मनमोहक धुनें बजाईं गई वहां मेरी गोल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की तरफ से राष्ट्रीय गान पेश किया गया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा एसडीएम अमित महाजन, सहायक कमिशनर किरपाल वीर सिंह, एसपी (हैडक्वाटर) रमिन्दर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी अमन पाल सिंह, तहसीलदार हरमिन्दर सिंह आदि मौजूद थे।

Previous articleदिल्ली में किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए ट्रैक्टरों का पहला काफला रवाना
Next articleटोल प्लाजा हरसा मानसर से ट्रैक्टर परेड के लिए दूसरा जत्था रवाना