गढ़दीवाला,(राजदार टाइम्स): नजदीक के गाँव थेदां चिपड़ा के निवासी गुरसेवक सिंह ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की मैरिट सूची में से गोल्ड मैडल हासिल करके अपने गाँव, आपने माता-पिता व अपने जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, श्री अमृतसर साहिब के प्रबंध अधीन चल रही संस्था मानसा जिले की सिरमौर संस्था गुरू नानक कॉॅलेज बुढलाडा के प्रिंसीपल डॉ.कुलदीप सिंह बल्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉॅलेज के संगीत विभाग के विद्यार्थी गुरसेवक सिंह ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की मैरिट सूची में से गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। उन्होंने संगीत विभाग के प्रमुख डॉ.रछपाल सिंह, सहायक प्रोफैसर मनप्रीत सिंह व बेनती कौर को बधाई दी। गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले गुरसेवक सिंह ने इसका श्रेय सत्गुरू माता सुदीक्षा महाराज की कृपा और अपने पिता सतपाल सिंह, स्व.माता मोहिंदर कौर के आशीर्वाद को दिया है।

Previous articleसुच्चा अध्यक्ष व चंद्रशेखर बंटी बने नगर परिषद दसूहा के उपाध्यक्ष
Next articleमैं तो एक मामूली चुनाव हारा हूं, पर आप तो जमीर हार चुके हो : जनरल जेजे सिंह