दातारपुर,28 दिसंबर(राजदार टाइम्स): आज नजदीक के गांव घगवाल में हो रहे वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट में पूर्व चेयरमैन मीडियम इंडस्ट्री बोर्ड पंजाब, पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर रघुनाथ सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अपने संबोधन में रघुनाथ सिंह राणा ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन की भावना विकसित होती है और मन तथा मस्तिष्क बलवान होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य है और समाज का नेतृत्व भी उन्हें करना है। राणा को आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैप्टन रविन्द्र शर्मा, कैप्टन ब्रह्म दास, सुरिंदर सिंह, करनैल सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।