ह्म्यूमिनटी वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया खुनदान कैंप, किया 70 यूनिट एकत्रित

तलवाड़ा,1 दिसंबर(राजदार टाइम्स): ह्म्यूमिनटी वेलफेयर सोसाइटी कमाही देवी द्वारा अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में श्री गुरू नानक देव जी के 551वे प्रकाश पर्व के संबंधी चौथा विशाल खुनदान कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन कमाक्षी देवी मंदिर के महंत राज गिरी जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। कैंप में क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटियों द्वारा मनुष्यता की भलाई के कार्य करने तथा कोविड़-19 की महामारी को देखते हुए खुनदान किया। कैंप में डॉ.हरशप्रीत कौर व डॉ.रमन ने कहा कि सोसाइटी द्वारा समय-समय पर सरकारी आस्पताल दसूहा में खुनदान कैंप लगाए जाते हैं। अपने सम्बोधन में सोसाइटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भी सोसाइटी की तरफ से ऐसे ही खुनदान कैंप लगाए जाएंगे। कैंप दौरान विभिन्न गांवों व शहरों से आए हुए खुनदानियों ने खुनदान किया। जिसके लिए सोसाइटी की तरफ से उनका धन्यवाद किया गया। कैंप में लगभग 70 यूनिट खुन एकत्रित किया गया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अन्र्तराष्ट्रीय रैसलर निर्मल सिंह पहलवान, सुरिन्द्र सिंह बसरा, गुरबिन्द्र सिंह संधू ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं द्वारा समाज में लोक भलाई के कार्यो की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। यह खुशी की बात है कि सोसाइटी ने युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए समाज भाई के कार्यो में लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि एक खून की बूँद किसी जरूरतमंद व्यक्तिी को जीवन दे सकती है। इस अवसर पर बंटी, लखविन्द्र सिंह, राकेश कुमार, अमनीश शर्मा, मनजीत सिंह, निखिल गोस्वामी, छिन्द्र कुमार, मनी, विवेक कुमार विक्की, अमृत, साबी, शिव कुमार के अलवा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous articleप्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने थामा शिव सेना का दामन
Next articleप्रदीप प्लाहा बने भाजपा ओबीसी मोर्चा पंजाब महामंत्री