कहा, कोरोना योद्घाओं के लिए यह पुस्तक एक सम्मान
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कोरोना आपदा के दौरान हासिल किए अनुभवों तथा कोरोना योद्घाओं द्वारा देश व समाज को दी जा रही सेवाओं के चलते उनके सम्मान स्वरूप अपनी पुस्तक माई एक्सपीरिएंस ड्यूरिंग कोविड-19 को सोनालीका के वाईस चेयरमैन अमृतसागर मित्तल को भेंट किया। अमृत सागर मित्तल ने खन्ना को उनकी पुस्तक के लिए बधाई देते हुए कहा कि खन्ना की पुस्तक समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं फ्रंटलाईन पर काम करने वाले कोरोना योद्घाओं द्वारा देश व समाज को दी गई सेवाओं का विवरण भी इस किताब में है। मित्तल ने कहा कि कोरोना आपदा में श्री खन्ना द्वारा समय समय पर समाज को जो सेवाएं दी गई हैं तथा उनका कोरोना योद्घाओं को सम्मान देकर हौंसला बढ़ाने का अंदाज सराहनीय है। खन्ना ने कोरोना आपदा में न केवल लोगों की मदद की है, बल्कि अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना की लड़ाई लडऩे वाले योद्घाओं का भी मनोबल बढ़ाया है। खन्ना ने कहा कि कोरोना आपदा में सोनालीका ग्रुप द्वारा समाज को दी गई सेवाएं भी सराहनीय है। उन्होंने सोनालीका ग्रुप द्वारा समाज को दी जाने वाली सेवाओं के लिए श्री मित्तल का तह दिल से धन्यवाद किया। खन्ना के साथ एडवोकेट पियूष खन्ना भी मौजूद थे।