यूथ सिटिजन कौंसिल ने आयोजित किया जन जागरण कार्यक्रम
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
देश में घातक हो रही कोविड-19 की दूसरी लहर को की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यूथ सिटिजन कौंसिल पंजाब ने जिला अध्यक्ष डॉ.पंकज शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया। भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपनाए जाने वाले मुफ्त उपायों संबंधी जानकारी दी। खन्ना ने आम जनता को समझाया कि कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए अति घातक साबित हो रही है तथा इससे बचने के लिए सरकारों द्वार किए जा रहे उपायों के साथ साथ हमें अपने आप भी जागृत होकर कोविड-19 को हराना है। खन्ना ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना मुक्त करने के लिए देशवासियों से सहयोग की अपील की है। उसी तहत हम सभी को इस ओर प्रयास करने चाहिए। आज कोरोना को हराने के लिए जन समर्थन व जन भागीदारी का होना अति अवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना कोरोना का खातमा नहीं किया जा सकता। हम सभी को कोरोना की गाईडलाईनज फालो कर दो गज की दूरी रखना, मास्क पहनना, बार बार हाथ धोना व बिना कारण घर के बाहर न निकलने जैसे नियमों को अपनाना होगा। इस अवसर पर भाजपा के स्पोर्टस सैल के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रमन घई ने अपील की कि वे लोगों की कोरोना के खातमें के लिए सहयोग को सुनिश्चत करें तथा घर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश व सरकार के दिशानिर्देशों तथा कोरोना रोकथाम संबंधी उपायों की लोगों को जानकारी दें। कौंसिल के अध्यक्ष डॉ.पंकज शर्मा ने खन्ना के नेतृत्व में कमालपुर चौंक से लेकर वाल्मीकि चौंक तक कोरोना जन जागरण मार्च निकाला तथा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्र मों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कौंसिल की तरफ से लोगों को मुफ्त मास्क वितरित किए गए। इस अवसर डॉ.जमील बाली, राज कुमार शर्मा, राज कुमार सैनी, लक्की ठाकुर, डॉ.वशिष्ट कुमार, गुरमिंदर सैनी, अश्विनी ओहरी, बब्बू प्रधान, विकास कुमार, अश्विनी छोटा, दीपक पुरी, चरनजीत सेठी, राजन पंडित, महेश कुमार, नरिंदर कुमार, मानव खन्ना, जसबीर सिंह, सहज सिंह, तारिया कुमार, जज्जी सिंह आरीफाह बाली, अमनदीप कौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous articleबीडीपीओ ने तुगलीकी फरमान देते हुए पंचायत के बैंक खाते सील करवाने के दिए आदेश : सरपंच दर्शना देवी
Next articleपंजाब व केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किसानों दे मुआवजा : संजय रंजन