कहा, पूरी जानकारी से हम पा सकते हैं कोरोना पर विजय
चब्बेवाल,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने गांव चब्बेवाल, बिछोही, मैली व परसोवाल गांवों का दौरा कर लोगों को कोविड-19 से बचने के उपायों पर चर्चा करते हुए कोविड से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी। छोटी बैठकों में खन्ना ने लोगों को बताया कि हम घर में रहकर बिना इलाज व पैसे खर्च किए इससे खुद भी बच सकते हैं तथा अपने परिवार को भी बचा सकते हैं। खन्ना ने बताया कि हम अपने घर में रहकर, बार बार हाथ धोकर, मास्क लगाकर, सैनेटाईजर का प्रयोग कर, सामाजिक दूरी बनाकर इससे खुद भी बच सकते हैं तथा अपने परिवार को भी बचा सकते हैं। कोविड में काड़ा तथा गर्म जल का सेवन अति उपयोगी है। खन्ना ने कहा कि इस मुफ्त के इलाजों को हम अपने जीवन में अपनाकर हम कोरोना से खुद को, अपने परिवार तथा समाज को बचा सकते हैं।

हम सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोविड से बचने के लिए इन मुफ्त प्रयासों को लोगों तक पहुंचाना होगा ताकि समाज एकजुट होकर इसका सामना कर सके। हमें पहले खुद कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूक होकर फिर समाज को जागरूकर करना होगा तभी हम इस कोरोना महामारी को देश से समाप्त कर सकेंगे। इस मौके पर राकेश परसोवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरजीत कुमार, राज कुमार, गुरदियाल शाह भी उपस्तिथ थे।

Previous articleसिविल अस्पताल का कोविड वार्ड अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस : अरोड़ा
Next articleपंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच केंद्रीय कमेटी लेगी सोमवार को विधायकों से फीडबैक