परिवार के कोविड पाजीविट आने पर बच्चों की सही देखभाल यकीनी बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए हैल्पलाइन नंबर
कहा, चिल्ड्रन होम राम कालोनी कैंप में इन बच्चों को उपलब्ध करवाई जाएगी हर प्रकार की सुविधा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19 महांमारी के बढ़ रहे प्रकोप के चलते बहुत लोग इस बीमारी से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई मामलों में देखने में आया है कि सिंगल फैमिली में पति-पत्नी को इस बीमारी से ज्यादा प्रभावित होने पर अस्पताल में दाखिल होना पड़ता है और घरों में बच्चे अकेले रह जाते हैं। जिसके कारण उनकी देखभाल नहीं हो पाती। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा खतरे में आ सकती है। इसी समस्या के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के लिए जिले में चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर जारी कर उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जा रहा है। जिलाधीश ने कहा कि महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से कुछ जरुरी हिदायतें जारी की गई हैं। जिसके अनुसार ऐसे बच्चों की सुरक्षा व संभाल के लिए जिले में चिल्ड्रन होम राम कालोनी कैंप, होशियारपुर को चुना गया है। इस चिल्ड्रन होम में बेसहारा बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। आम जनता की जानकारी के लिए कुछ हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जोकि जिले के सभी अस्पतालों के रिस्पेशन काउंटरों पर डिस्पले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में यदि किसी भी व्यक्ति को बच्चों की सुरक्षा संबंधी सहायता की जरुरत है तो वे चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098, चेयरपर्सन बाल भलाई कमेटी होशियारपुर के मोबाइल नंबर 99887-39459, कमेटी के सदस्यों के मोबाइल नंबरों 98722-51349, 98147-17039, जिला बाल सुरक्षा यूनिट होशियारपुर के फोन नंबर 01882-236063, 98765-91722, 99880-83782, 98035-58761 व चिल्ड्रन होम होशियारपुर के फोन नंबर 01882-237417 पर संपर्क कर सकता हैं।