डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी ने 29 बच्चों को पेंशन व अन्य लाभ देने की दी मंजूरी
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि कोविड-19 महांमारी के दौरान अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो देने वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित बनाया जाए। वे आज कोविड-19 के अंतर्गत बनाई गई जिला स्तरीय कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनकी अध्यक्षता में कमेटी की ओर से प्रभावित 29 बच्चों को पेंशन का लाभ देने संबंधी मंजूरी दी गई। बैठक की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की हिदायतों के अनुसार कल्याण योजनाओं के अंतर्गत इन सभी बच्चों की कवरेज करना यकीनी बनाया जाए। इन बच्चों को गे्रजुएशन तक नि: शुल्क शिक्षा, स्मार्ट राशन कार्ड के अंतर्गत लाभ, सरबत सेहत बीमा योजना, इनके पारिवारिक सदस्य को रोजगार संबंधी, लड़कियों को शगुन स्कीम संबंधी व सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से 1500 रुपए मासिक पेंशन दी जानी है। अब तक जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी होशियारपुर की ओर से 29 बच्चों को आश्रित पेंशन व 11 महिलाओं को विधवा व निआश्रित पेंशन लगा दी गई है। इसके अलावा इनकी शिक्षा व पोषण का भी ध्यान रखना जरुरी है। अब तक शिक्षा विभाग की ओर से 36 बच्चों के साथ नि:शुल्क शिक्षा देने संबंधी, जिला न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी की ओर से 3 योग्य लड़कियों को शगुन स्कीम के अंतर्गत, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर की ओर से 20 लाभार्थियों के स्मार्ट राशन कार्ड के अंतर्गत कवर किया जा चुका है। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) दरबारा सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह, जिला न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी रजिंदर सिंह, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।