सैला व गढ़शंकर बीत में मास्क बांटने के लिए लगाई मंडल अध्यक्षों की जिम्मेवारी
गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने क्षेत्र के दौरे के दौरान सैला मंडल व बीत मंडल अध्यक्षों प्रदीप रंगीला व मंडल टीम के सदस्यों से बैठक कर कोविड आपदा में लोगों को बचाने व मास्क पहनने व अन्य जानकारी देते हुए उन्हें जनता को बांटने के लिए मास्क सौंपे। खन्ना ने कहा कि हम कोविड गाईडलाईन का पालन कर कोरोना होने से पहले ही अपने आपको बचा सकते हैं। हम सभी को सरकार द्वारा कोविड से बचाव के लिए कोविड से पहले व कोविड के बाद की सभी गाईडलाईन का पालन करना चाहिए। अगर हम घर में रहकर या बाहर जाकर मास्क पहनकर सामाजिक 2 गज की दूरी बनाकर व बार-बार हाथ धोकर भाप आदि का प्रयोग करने संबंधी लोगों को जागृत कर समाज का कोविड आपदा से बचाव का बड़ा कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए इस विश्वस्तरीय आपदा में पूरी जिम्मेवारी से सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि इस आपदा को देश से भगाया जा सके। उन्होंने बीनेवाल स्वामी कृष्णानंद जी के द्वारा भागवत कथा के समापन पर उपस्थित श्रद्घालुओं को कोविड से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारीयां देते हुए उन्हें आगे समाज के हर वर्ग तक यह जानकारीयां पहुंचाने का आह्वान किया। खन्ना ने कहा कि कोविड आपदा से हम मिलकर ही पार पा सकते हैं। सरकार व समाज का आपस में इस आपदा से निपटने के लिए सहयोग होना आति आवश्यक है तथा हम सभी को कोविड से पहले व कोविड से पार पाए व्यक्तियों से कैसे इसे फैलने से रोका जाए इस संंबंधी अपने अपने नगर व गांव में कार्य करना होगा। खन्ना ने भागवत कथा में शामिल सभी श्रद्घालुओं को मास्क पहनाए तथा बीत मंडल भाजपा अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीयों को बीत में लोगों को मास्क बांटने के लिए उन्हें मास्कों की खेप सौंपी। इस अवसर पर जवाहर खुराना, डॉ.रमन घई, प्रदीप रंगीला व अन्य मंडल पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Previous articleसरकारों के पक्षपातपूर्ण रवैये कारण गांवों में मूलभूत सुविधाएं नहीं थी मिल पा रही : ढाड़ेकटवाल
Next articleशिव सेना पंजाब अध्यक्ष जोगराज शर्मा ने किया सम्मानित संगठन मंत्री रामपाल को