पार्षदों के सहयोग से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंपों के अभियान की शुरुआत
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
जिलाधीश अपनीत रियात के निर्देशों पर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के वार्डों में नि:शुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंपों की शुरुआत की गई। जिलाधीश होशियारपुर नगर निगम में पार्षदों के सहयोग से लगने वाले कोविड वैक्सीनेशन कैंपों की कड़ी में वार्ड नंबर 6 के मोहल्ला कृष्णा नगर में दो स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। इन कैंपों में 294 योज्य लाभार्थियों की वैक्सीनेशन की गई है जो कि एक अच्छी पहल है। इसी तरह रोजाना शहर के अलग-अलग वार्डों में पार्षदों के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। पार्षद ब्रह्मशंकर जिंपा के अलावा तिलक राज गुप्ता, मलकीयत सिंह मरवाहा, सुनील दत्त पराशर, रजिंदर सिंह परमार भी विशेष तौर पर मौजूद थे। अपनीत रियात ने बताया कि इसी तरह जिला कचहरी में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पीएस घुम्मण के सहयोग से भी जिला बार रुम में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 70 वकीलों की ओर से वैक्सीनेशन करवाई गई। दूसरी ओर से आर्मी स्टेशन उच्ची बसी में सीएचसी मंड भंडेर की टीम की ओर से भी वैक्सीनेशन कैंप में 66 लाभार्थियों की वैक्सीनेशन की गई। उक्त वैक्सीनेशन सहित आज जिले में कुल 6350 लाभार्थियों की वैक्सीनेशन की गई। कोरोना महांमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है। वैक्सीनेशन एक अच्छी शुरुआत है और हम सभी को कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस अभियान में हिस्सेदार बनना चाहिए। अपनीत रियात ने लोगों को टीकाकरण संबंधी किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना महांमारी का मुकाबला करने व इसके फैलाव को रोकने के लिए जहां सावधानियों का पालन करना बहुत जरुरी है। वहीं इस पर काबू पाने के लिए कोविड टीकाकरण ही सबसे कारगर हथियार है। संबंधित लाभार्थी कोविड टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी करवा सकते हैं।

Previous articleअमृतसर में बार्डर पर बीएसएफ ने किया ढेर पाकिस्तानी घुसपैठिया
Next articleपंजाब के लोग अब देखना चाहते हैं दिल्ली की नीतियों को पंजाब में भी : संजय रंजन