राजिन्द्रा अकैडमी में भारत विकास परिषद के सहयोग से किया गया विशेष टीकाकरण कैम्प का आयोजन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
राजिन्द्रा अकैडमी में भारत विकास परिषद के सहयोग से कोरोना महामारी के बचाव हेतु एक विशेष टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 280 लोगों को टीका लगाया गया। इस कैम्प का शुभारम्भ सरकारी आस्पताल के एसएमओ डॉ.जीपी सिंह ने करते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए देश के हर नागरिक को टीका अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने टीकाकरण के आयोजन के लिए रजिन्द्रा अकैडमी के समूह स्टाफ तथा भारत परिषद के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस लोकहित के कार्य के लिए वह उनका तैहे दिल से धन्यवाद करते हैं। अकैडमी के चेयरमैन लाला राजिंदर प्रसाद, संत सरबजीत सिंह, वकील नरिन्द्र शर्मा एवं राजिन्द्रा अकैडमी एमडी राकेश कुमार ने डॉ.जीपी सिंह का सम्मान किया तथा इस कैम्प को सफल बनाने में किए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस समय पर कुलबंत कौर, बृज मोहन सोनी, प्रो.एस.एम शर्मा, संदीप कतना, रमेश लाल, डॉ.बहादुर सिंह, डॉ.राजेश कुमार, मैडम शीतल एवं समूह स्टाफ उपस्थित था।

Previous articleनशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जून माह में चलाया गया विशेष अभियान
Next articleपूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी हाथ को छोड़ थाम सकते हैं तकड़ी का दामन