चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): कोरोना के दिन प्रति बढ़ते मामलो को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के हालात के कारण पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंदर सिंगला ने स्कूल बंद करने की पुष्टि की है। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया बच्चों के पेपर और कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए यह फैसला किया है, लेकिन इस दौरान परीक्षाएं चलती रहेंगी। बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से ऊपर तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के बढ़े मामलों में तेजी के बाद विभिन्न शहरों में ऐहतियाति कदम उठाए जा रहे हैं।