निकाली विशाल जागरूकता रैली निकाली
फरीदकोट/कोटकपूरा,(उदय रंदेव): 26 जून को हर साल दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत जिला पुलिस कप्तान फरीदकोट स्वर्ण दीप सिंह के दिशा निर्देशों के तहत आज कोटकपूरा में भी उप पुलिस कप्तान अवतार चंद, उप पुलिस कप्तान सरबजीत सिंह, थानाध्यक्ष मुख्तयार सिंह, थानाध्यक्ष जगबीर सिंह, बलजिंदर कौर पृभारी सांझ केंद्र कोटकपूरा के नेतृत्व में एक प्रभावशाली जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को पेंफलेट बांटे गए।
![](https://rajdaartimes.com/wp-content/uploads/2021/06/5-1.jpg)
उप पुलिस कप्तान अवतार चंद ने कहा कि हमारा स्लोगन नशे को नां व जिंदगी को हां, है। शहर कोटकपूरा की अग्रणी समाज सेवी संस्था पीबीजी वैलफेयर क्लब के सरपरस्त उदय रंदेव, अध्यक्ष राजीव मलिक, गौरव गलहोतरा, जतिन बांसल ने भी पुलिस प्रशासन के इस कदम को सराहा और आश्वासन दिया कि हमारी टीम हमेशा इस तरह के कार्यक्रम में योगदान डालती रहेगी। इस समय पर महिला पुलिस करमजीत कौर, प्रभजोत कौर, सुधा रानी, सुखजिंदर सिंह, मनदीप सिंह, अमरदीप सिंह, शाम लाल चावला, बलजिंदर सिंह बल्ली, बलजिंदर कौर आदि भी उपस्थित रहे।
![](https://rajdaartimes.com/wp-content/uploads/2021/06/5-2.jpg)