आलइंडिया 70वां रैंक प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का गौरव
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करवाने वाले कैम्ब्रिज इंटर नैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हमेशा की तरह एक बार फिर उच्च स्तरीय प्रवेश परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके क्षेत्र और स्कूल को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। स्कूल के होनहार छात्र प्रशांत शर्मा ने भारतीय सेना में टीईएस 46वें बैच की परीक्षा में आल इंडिया 70वां रैंक प्राप्त किया। इतने अच्छे रैंक को प्राप्त करके प्रशांत ने भारतीय सेना में लेङ्क्षफ्टनेंट बनने की प्रथम सीढ़ी को भी पार किया है। अपनी इस उपलब्धि से उसने अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल को भी गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। प्रशांत की इस उपलब्धि पर, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने प्रशांत तथा उसके अभिभावकों को तहे दिल से बधाई दी तथा उसको सफलता की ऊचाइयों पर पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशांत की इस उपलब्धि से न केवल प्रशांत के परिवार बल्कि पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। प्रशांत की ऐसी उपलब्धि से स्कूल के सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने और सफ़लता प्राप्त करने की प्रेरणा भी मिलती है।

इस उपलब्धि पर प्रशांत ने अपने अनुभव सभी से बाँटते हुए बताया कि भारतीय सेना में कार्य करना उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य था। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशांत ने कड़ी मेहनत की। प्रशांत भारतीय सेना के अंतर्गत ओटीए गया में पाँच साल की मिल्ट्रीट्रेनिंग के लिए जा रहा है। ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात प्रशांत भारतीय सेना में लेङ्क्षफ्टनेंट का पद ग्रहण करेगा। प्रशांत ने कहा भले ही अपने लक्ष्य तक पहुँचते हुए मार्ग में बहुत सी कठिनाइयाँ आएँगी परंतु हमें कभी भी डगमगाना नहीं चाहिए बल्कि लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। प्रयास ही हमें सफलता की सीढ़ी तक पहुँचाता है। प्रशांत के माता-पिता ने अपनी बच्चे की इस उपलब्धि पर स्कूल का भी आभार व्यक्त किया। जहाँ उनके बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ उचित मार्ग दर्शन भी मिला। स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने प्रशांत तथा उसके माता-पिता को शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि इंसान को हमेशा पूरी एकाग्रता के साथ अपने जीवन के लक्ष्य की ओर बढऩा चाहिए। कड़ी मेहनत तथा लगन कभी भी निष्फल नहीं जाती। कठिन परिश्रम ही मनुष्य को जीत तक लेकर जाता है। इस अवसर पर वासल ऐजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी प्रशांत की इस उपलब्धि पर शुभ कामनाएँ दी तथा उसके सुनहरे भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Previous articleभाषा विभाग की ओर से सरकारी हाई स्कूल नूरपुर में मनाया गया विश्व रंगमंच दिवस
Next articleपंजाब में भगवंत मान ने की और दो बड़े फैसले की घोषणा