NEET 2021 की परीक्षा में किया था शानदार प्रदर्शन
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करवाने वाले कैम्ब्रिज इंटर नैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हमेशा की तरह एक बार फिर उच्च स्तरीय परीक्षा में बढिय़ा अंकों से सफलता प्राप्त करके क्षेत्र और स्कूल को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी हृश्वश्वञ्ज की परीक्षा देते हैं। इस वर्ष भी १६ लाख विद्यार्थियों ने ये परीक्षा दी थी।

जिसमें से कैम्ब्रिज इंटर नैशनल स्कूल दसूहा के अंशुल राणा ने इस परीक्षा में ७२० में से ७०७ अंक लेकर पूरे भारत में से ४९वां रैंक तथा जनरल कैटेगरी में ३५वां रैंक प्राप्त किया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही अंशुल ने ऐम्स दिल्ली में सीट प्राप्त की है जोकि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। परिश्रम को अपना लक्ष्य मानने वाले अंशुल राणा ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया। अंशुल के अभिभावकों ने इस मौके पर हर्ष प्रकट करते हुए स्कूल तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया और कहा कि इसका श्रेय स्कूल तथा अध्यापकों को भी जाता है जो विद्यार्थियों को ऐसी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते है, उन्हें तैयार करते है और उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने अंशुल तथा उसके अभिभावकों को उसकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इंसान को अपने जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी काम के प्रति की गई सच्ची मेहनत और लगन कभी भी निष्फल नहीं जाती तथा कड़ी मेहनत सफलता की पहली सीढ़ी है। वासल ऐजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर श्रीमती ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने अंशुल की अथक मेहनत की सराहना की तथा उनको जीवन में और आगे बढऩे तथा सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दी।

Previous articleटीना चौधरी ने झाड़ू को छोड़ थामा कांग्रेस का दामन
Next articleप्रिंसीपल शबनम कौर का विदेश से लौटने पर किया गया स्वागत : डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी