दसूहा,(राजदार टाइम्स): कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के आईजीसीएसई के जून 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सभी आनंदित हो गए। आईजीसीएसई की परीक्षा एक अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा है, इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही पेपर लिया जाता है और इसका मूल्यांकन भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही किया जाता है। सीएआईई की ए लेवल की परीक्षा में जसकरन सिंह ने मैथ्स की परीक्षा में ्र* ग्रेड प्र्राप्त कर सब को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। आईजीसी एसई की ईवीएम तथा आईसीटी की परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे ग्रेड प्राप्त किए। जिससे ये सिद्ध होता है कि विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई। ईवीएम विषय की परीक्षा में दिलप्रीत सिंह, हरकीरत सिंह, हर्षनीत कौर, नवजोत सिंह, प्रभलीन कौर मांडला, वर्दा सिंह तथा सिंह साखी ने ्र* ग्रेड प्राप्त किया। आँचल, ईशा, जैसमीन कौर, पूजा, सरताज सिंह, मेहताब सिंह, जपिंद्र सिंह तथा जैसमीन कौर ने ईवीएम विषय की परीक्षा में ्र ग्रेड प्राप्त किया। आईसीटी की परीक्षा में दिलप्रीत सिंह, हरकीरत सिंह, हर्षनीत कौर, नवजोत सिंह, जपिंद्र सिंह, प्रभलीन कौर मांडला तथा वर्दा सिंह ने ्र* ग्रेड प्राप्त किया। सिंह साखी, ईशा, जैसमीन कौर, पूजा, सरताज सिंह, मेहताब सिंह तथा जैसमीन कौर ने आईसीटी विषय की परीक्षा में ्र ग्रेड प्राप्त किया। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी हर्ष के साथ सभी अध्यापकों और स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा का धन्यवाद किया कि उनकी मेहनत और लगन स्वरूप आज हमारे विद्यार्थी इतने अच्छे अंकों से उतीर्ण हुए। स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर वासल एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल, ड़ायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी खुशी प्रकट करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल अपने अनवरत विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही उन्होंने इस क्षेत्र में यह मुकाम हासिल किया है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय-समय पर अपने बच्चों का उचित मार्ग दर्शन करता रहेगा।