स्कूल ने प्राप्त किया इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2020-21 के अंतर्गत डे-कम बोर्डिग स्कूल अवार्ड
दसूहा,(राजदार टाइम्स)
: कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल बच्चों के विकास को प्रत्येक क्षण ध्यान में रखता है। इसके साथ-साथ कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल अपनी सफलताओं और बढिय़ा शिक्षा प्रणाली के कारण दिन प्रति दिन सफलता की सीढिय़ाँ चढ़ता जा रहा है। स्कूल ने ऐजूकेशन वल्र्ड द्वारा इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2020-21 के अंतर्गत डे-कम बोर्डिग स्कूल पुरस्कार प्राप्त किया है। रैंकिंग के हिसाब से डे-कम बोर्डिग स्कूल होशियारपुर जिले में पहला तथा पंजाब में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह अवार्ड ऐजूकेशन वल्र्ड द्वारा देश के टॉप 2000 स्कूलों का 14 विभिन्न तथ्यों के आधार पर सर्वे करने के उपरांत प्रदान किया गया है। ऐजूकेशन वल्र्ड द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर जिस प्रकार शिक्षा उत्कृष्टता, फेक्लिटी कंपीटेंस, लीडरशिप क्वालिटी तथा स्पोर्टस ऐजूकेशन इत्यादि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने यह सम्मान प्राप्त कर सबको गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। यह ऐजूकेशन वल्र्ड द्वारा स्कूलों का सबसे अधिक व्यापक तथा पूर्णत: गहराई से बड़े पैमाने पर किया जाने वाला मूल्यांकन सर्वेक्षण है। स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने स्कूल की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि यह कथन बिल्कुल सत्य है कि स्कूल बच्चों के सर्वपक्षीय विकास में एहम भूमिका निभाता है। अगर प्रत्येक विद्यार्थी का उचित समय पर उचित मार्गदर्शन किया जाए तो प्रत्येक विद्यार्थी सफलता की सीढ़ी जरूर चढ़ता है तथा अपने जीवन में कड़ी मेहनत तथा लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। वासल एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने स्कूल के प्रिंसीपल तथा समूह स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए स्कूल की तरक्की की कामना की। उन्होंने कहा कि स्कूल अपनी निरंतर प्रवाहयमान सोच और सुसंगठित सामूहिक कार्य से विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेगा और इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल समय-समय पर ऐसी उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहेगा तांंिक उनका स्कूल हमेशा ऊँचाइयों को छू सके और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

Previous articleपंजाब के लोगों को अब चिंतत होने की जरूरत नहीं : सुखबीर बादल
Next articleकोरोना के कारण उठाया गया कदम, बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित