दसूहा,23 दिसंबर(राजदार टाइम्स): कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं तथा मंगाहाई दीवाली मैथ्स कॉएस्ट में विद्यार्थियों द्वारा किए गए बढिय़ा प्रदर्शन ने इस बात को सही सिद्ध भी कर दिया है। मंगाहाई दीवाली मैथ्स कॉएस्ट में कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के कक्षा पाँचवीं के जशनप्रीत, नमनदीप तथा जतिन मेहता ने कक्षा छठी की साँची कत्याल व हरगुन कौर ने तथा आठवीं कक्षा के समीर सैनी और दिव्यांश शर्मा ने इस प्रतियोगिता में बढिय़ा प्रदर्शन के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। मंगाहाई दीवाली मैथ्स कॉएस्ट विशेष रूप से मैथ्स की ऑनलाइन प्रतियोगिता थी। यह प्रतियोगिता यू.के की टीम द्वारा करवाई गई थी। इसमें भारत के 123 स्कूलों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में मैथ्स को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया था। मैथ्स को विभिन्न एक्टीविटीस के रूप में दर्शाया गया था। जिसमें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मैथ्स के बहुत से प्रश्नों को हल करते हुए विभिन्न लैवल को पार किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने न केवल रोचक ढंग से बल्कि आसानी से प्रश्नों को हल भी किया तथा इससे बच्चों के आत्मविश्वास के साथ-साथ मनोबल भी बढ़ा। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे तथा आगे आने वाली कठिन परीक्षाओं के लिए भी इस प्रतियोगिता से उन्हें प्रोत्साहन मिला।
बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों के अध्यापकों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा का धन्यवाद भी किया, क्योंकि उन्हीं के माध्यम से उनके बच्चों को यह अवसर प्राप्त हुआ। स्कूल प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा कहा कि जीवन में समय-समय पर ऐसी प्रतियागिताओं में भाग लेते रहना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों को स्वयं बहुत कुछ नया सीखने को भी मिलता है तथा उनका मनोबल भी बढ़ता है। इसी प्रकार की प्रतियोगिताएँ भविष्य निर्माण में भी अहम भूमिका निभाती हैं। वासल ऐजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर सबको शुभकामनाएँ दी तथा भगवान से बच्चों की सफलता की प्रार्थना भी की तथा कहा कि इसी प्रकार से हमारे स्कूल के बच्चे सदैव जीवन में सफलता की सीढिय़ाँ चढ़ते रहें।

Previous articleविधायक राघव चड्ढा को पंजाब का सह प्रभारी बनाए जाने पर केजरीवाल का आप नेताओं ने किया धन्यवाद
Next articleबद्धन जठेरों की कमेटी का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव