स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 45 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
दसूहा,(राकेश राणा):
कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने यह सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और लगन के बल पर कोई भी मुकाम प्राप्त किया जा सकता है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा के खक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 45 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों मे शानदार प्रदर्शन करके स्कूल और अध्यापकों को आनंदित होने का अवसर दिया है।

नॉन मैडिकल विषय में अभय सिंह ने 96 प्रतिशत मेडिकल में रूचिका ने 95.6 प्रतिशत हयूमैनिटीज़ में पुष्प भारती ने 95.6 प्रतिशत तथा कॉमर्स विषय में जपित कौर बाजवा ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। नॉन मैडिकल विषय में अभय सिंह 96 प्रतिशत, रागिनी 95.8 प्रतिशत, कृष्णा 95 प्रतिशत, दिव्यांशी 94 प्रतिशत, हर्षमीत सिंह 91.6 प्रतिशत, काव्या त्रेहन 89.4 प्रतिशत, मनप्रीत सिंह 89.2 प्रतिशत, हरसाहिबजीत सिंह 89 प्रतिशत, समनप्रीत कौर तथा समरदीप कौर 88 प्रतिशत, कुवम 87.6 प्रतिशत, शशांक मिश्रा तथा तमन्ना ने 87.2 प्रतिशत, मेघा जैन 86.6 प्रतिशत, शुभम अवस्थी ने 86.2 प्रतिशत तथा अर्पिता सिंह ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

मैडिकल विषय में रूचिका 95.6 प्रतिशत, पुनीतपाल सिंह 94.4 प्रतिशत, गुरस्मिरन सिंह तथा जसमीत कौर 93.4 प्रतिशत, जसलीन कौर 91.4 प्रतिशत, रवनीत कौर 91 प्रतिशत, सुरभि 90.4 प्रतिशत, हरस्मिरत कौर 90 प्रतिशत, स्निगधा शर्मा 87.4 प्रतिशत, हरनाज कौर गुराया 85.6 प्रतिशत, रवनीत कौर 85.4 प्रतिशत तथा वंशिका शर्मा ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स विषय में जपित कौर बाजवा 95.4 प्रतिशत, कामाक्षी कत्याल 95 प्रतिशत, वरदान आनंद 90 प्रतिशत, तृपमन सिंह 89 प्रतिशत, गुरवीर सिंह 87.6 प्रतिशत, अंशिका कौशल 87.2 प्रतिशत, अर्शलीन 87 प्रतिशत, सुखजाप सिंह 86 प्रतिशत तथा रचित अरोड़ा ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हयूमैनिटीज़ में पुष्प भारती ने 95.6 प्रतिशत, अविशी ठाकुर ने 92 प्रतिशत, श्रेया महाजन ने 90.2 प्रतिशत, आंचल शर्मा 89.8 प्रतिशत, गुरकीरत पामा 86.8 प्रतिशत, गुरचेत सिंह तथा तरनप्रीत सिंह 85.6 प्रतिशत तथा गुरस्मिरनजीत सिंह ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इसके साथ ही अलग-अलग विषयों में भी विद्यार्थियों ने उत्त्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में कैमिस्ट्री विषय में रागिनी ने 100 अंक, गुरवीर सिंह ने अकाऊँटेंसी विषय में 100 अंक, फिजिकल ऐजूकेशन में रूचिका ने 100 अंक, पोलिटीकल साईंस में अविशी ठाकुर ने 99 अंक, आई.पी में अभय सिंह 99, फिजि़क्स विषय में रागिनी ने 97 अंक, बायोलोजि़ विषय में पुनीतपाल ने 97 अंक, बिजनस स्टडी विषय में कामाक्षी कत्याल तथा जपित कौर बाजवा कौर ने 96 अंक, पुष्प भारती तथा जपित कौर बाजवा इक्नॉमिक्स में 96 अंक, इंग्लिश विषय में दिव्यांशी तथा तमन्ना ने 96, अंक, अभय सिंह, रागिनी, शशांक मिश्रा, दिव्यांशी तथा कृष्णा ने मैथ्स में 95 अंक प्राप्त कर विषय में टॉप किया। सी.बी.एस.ई की बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित होते ही सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई।

अध्यापकों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी हर्ष के साथ सभी अध्यापकों और स्कूल के प्रिंसीपल ओ.पी गुप्ता का भी धन्यवाद किया कि उनकी मेहनत और लगन स्वरूप आज हमारे विद्यार्थी इतने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। स्कूल के प्रिंसीपल ओ.पी गुप्ता ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वासल ऐजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी खुशी प्रकट करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल अपनी निरंतर प्रगतिशील सोच और सुसंगठित सामूहिक कार्य से विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है और इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही उन्होंने इस मुकाम को प्राप्त किया है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय-समय पर ऐसी उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहेगा, तांंिक उनका स्कूल हमेशा ऊँचाइयों को छू सके और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।