होशियारपुर, 19 नवंबर:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर में अलग-अलग पार्कों में लगाए जा रहे ओपन जिम इलाका निवासियों की तंदुरु स्ती के लिए लाभप्रद साबित हो रहे हैं। पार्क में सैर करने के साथ-साथ लोग अपनी शरीर को और मजबूत बनाने के लिए ओपन जिम का लाभ ले रहे हैं जो कि पंजाब सरकार की मिशन तंदुरु स्त पंजाब की वचनबद्धता को दोहरा रहा है। वे वार्ड नंबर 9 के मोहल्ला अस्लामाबाद के वाटर टैंक पार्क में आउटडोर जिम का उद्घाटन करने के दौरान इलाका वासियों को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर में आउटडोर जिम लगने से अब लोगों को पैसे खर्च कर जिम जाने की जरु रत नहीं पड़ेगी बल्कि वे अपने आस-पास ही पार्कों में लगे आउटडोर जिम में जाकर कसरत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि शहर में लगाए गए इन आउटडोर जिम का बच्चे, नौजवान, महिलाएं व बुजुर्ग सभी लाभ उठा सकते हैं। जिम के अंतर्गत पूरे शरीर की कसरत के लिए विशेष तौर पर अलग-अलग तरह की मशीने लगाई गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाएं और ज्यादा से ज्यादा कसरत करें।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हमें अपने शरीर के तंदुरु स्ती के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर की सभी पार्कों में ओपन जिम लगाए जाएंगे ताकि शहर वासियों को तंदुरु स्त माहौल दिया जा सके। इस मौके पर सुरिंदर पाल सिद्धू, अजीत सिंह, बहादुर सिंह, हरभजन चोपड़ा, हरकृष्ण सिंह, बूटा राम, जोगनिंदर सिंह, अशोक शर्मा, परगट सिंह, गुरपाल चंद, बलदेव राज, कैप्टन करनैल सिंह, सतनाम सिंह, कमलजीत कौर, हरपाल कौर, गुरमीत कौर, बिमला देवी के अलावा अन्य मोहल्ला निवासी भी उपस्थित थे।

Previous articleगोवा की पूर्व राजपाल मृदुल सिन्हा के निधन पर खन्ना ने किया शोक प्रकट-
Next articleनाबार्ड की ओर से जिले में स्वच्छता साक्षरता अभियान की हुई शुरुआत – 26 जनवरी 2021 तक नाबार्ड करवाएगा जिले में स्वच्छता साक्षरता अभियान के पांच कार्यक्रम: बिंद्रा – ब्लाक भूंगा के गांव फांबड़ा से पहले स्वच्छता साक्षरता अभियान कार्यक्रम की हुई शुरुआत