पंजाब में 81 प्रतिशत नमूनों में मिला यूके का कोविड वायरस
पंजाब में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या में हुई बड़े स्तर पर वृद्धि
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स):
कोरोना वायरस के नए रूप के स्तर का पंजाब में पता लगाने के लिए भेजे गए 401 नमूनों में से 81 प्रतिशत में यूके के कोविड की किस्म पाई गई। इसके बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को कोविड का टीका लगवाने की अपील की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीकाकरण का दायरा बढ़ाकर इसमें 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शामिल करने के लिए कहा, क्योंकि यह वायरस युवा लोगों को और ज्यादा प्रभावित कर रहा है। गौर हो कि पंजाब में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या में बड़े स्तर पर वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वायरस के रूप के स्तर का पता लगाने के लिए 478 कोविड-19 पॉजिटिव नमूने एनआइबी, आइजीआइबी और एनसीडीसी को भेजे गए थे। इनमें से 90 नमूनों के नतीजे आ गए हैं। जिनमें से मात्र दो नमूनों में ही एन440 की किस्म पाई गई है। ताजा स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात की जरूरत पर जोर दिया कि केंद्र सरकार द्वारा आबादी के बड़े वर्ग को भी टीकाकरण मुहिम में जल्द से जल्द शामिल किया जाए।

Previous articleपैरामाउंट में चल रहे स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन
Next articleशहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की समाधि हुसैनीवाला में श्रद्धांजलि देने पहुंचे उनके चाहने वाले