जिलाधीश ने दसूहा, मुकेरियां, टांडा, हाजीपुर व तलवाड़ा के नौजवानों को इस मैगा रोजगार मेले में भाग लेने की कि अपील
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से सातवां प्रदेश स्तरीय दूसरा मैगा रोजगार मेला 13 सितंबर दिन सोमवार को कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा में लगाया जा रहा है। इस मैगा रोजगार मेले में होशियारपुर, दसूहा, मुकेरियां, टांडा, हाजीपुर व तलवाड़ा की नामी कंपनियां जैसे कि सोनालिका ट्रैक्टर्ज, एच.डी.एफ.सी बैंक, इंडूसैंड बैंक, वर्धमान होशियारपुर, एस.आई.एस सिक्योरिटी, उन्नति कोआप्रेटिव सोसायटी तलवाड़ा, ए.बी शूगर मिल मुकेरियां, एशियन टायर्ज जालंधर, पटेल अस्पताल जालंधर के अलावा फोकस प्वाइंट टांडा की लोकल इंडस्ट्रीज व दसूहा, मुकेरियां की इमीग्रेशन कंपनियों की ओर से हिस्सा लिया जा रहा है। जिलाधीश ने बताया कि मैगा रोजगार मेले में टांडा, दसूहा, मुकेरियां के नामी प्राईवेट स्कूलज कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा, विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल मुकेरियां, सैंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा की ओर से बी.एड, टैट पास, एम.ए, एम.काम, बी.सी.ए की शैक्षणिक योग्यता वाले अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में अपना ग्राम सुविधा सैंटर खोलने के लिए सी.एस.सी की ओर से भी इंटरव्यू ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मैगा रोजगार मेले में 10 वीं से लेकर बी.ए, बी.काम, बी.सी.ए, एम.ए, कंप्यूटर कोर्स, आई.टी.आई डिप्लोमा, बी.टैक मकैनिकल, एम.सी.ए पास नौजवान अपना बायोडाटाव सर्टिफिकेट लेकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने विशेष तौर पर दसूहा, मुकेरियां, तलवाड़ा, हाजीपुर के नौजवानों को अपील करते हुए इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए कहा।