तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तानाशाही व्यवहार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है। केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन काले कृषि कानूनों से किसानों के घरों में आग लगाकर अपने हाथ सेंक रहा। आज जब वही आग उसके घर तक पहुंची है तो उसे उस आग की तपिश बर्दाश्त नहीं हो रही। धीरज ने कहा कि अब मोदी सरकार के अहंकार की यह प्राकाष्ठा है और इतिहास इस बात की गवाही देता है कि जब-जब तानाशाही अपने चरम पर पहुंच जाती है, उसका पतन निश्चित है। इस समय पर जनमेज ठाकुर, मिंटू, संदीप सिंह, सचिन कुमार, राहुल सिंह, जगदीप सिंह, मुन्ना, सैंडी आदि भी उपस्थित थे।