होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट को देश के सर्वपक्षीय विकास के लिए अहम बताते हुए इसका स्वागत किया। खन्ना ने कहा कि यह बजट सभी देशवासियों का अपना बजट है। बजट के रूप में केन्द्र सरकार ने देशवासियों के लिए खजाना खोल दिया है। यह बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक है। इस बजट में देश के मौजूदा हालातों के मद्देनजर कोरोना वैक्सिन के लिए 35 हजार करोड़, हैल्थ सैक्टर के लिए 2.31 लाख करोड़, आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 1.61 करोड़, रेलवे को 1.1 लाख करोड़ के साथ-साथ स्वच्छ भारत के अभियान के लिए 1.41 लाख करोड़ दिए गए हैं। इसी के साथ सभी जिलों में हैल्थ लैब बनेगी, 46 हजार कि.मी लाईन का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा, 20 साल पुराने वाहनों को सडक़ से बाहर किया जाएगा तथा 15 साल पुराने व्यापारिक वाहन भी स्क्रैप पालिसी में शामिल होंगे। खन्ना ने बताया कि केन्द्र सरकार ने बजट में कई बड़े ऐलान भी किए हैं। जिनमें वित्त मंत्रालय की ओर से पोषण 2.0 का ऐलान, डिवैलप्मैंट फाईनैंशियल इंस्टीच्यूट बनाने का ऐलान, कचरा प्रबंधन के लिए 1 लाख 78 हजार करोड़ अगले 5 साल में खर्च करने का ऐलान किया गया है। इसके साथ 100 से ज्यादा सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे, उच्च शिक्षा कमिशन बनाया जाएगा, लेह लद्दाख में सैंट्रल युनिवर्सिटी का निर्माण होगा, 15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया जएगा, आदिवासी इलाकों में 750 एकलव्य स्कूल बनेंगे। खन्ना ने बजट पर संतुष्टी जाहिर करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के बजट 2021 से देश की प्रगति को नई गति मिलेगी।

Previous article75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को रिटर्न फाइलिंग से छूट
Next articleश्री राम कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश