दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में प्रसिद्ध आजादी नेतृत्व शहीदे आज़म स.भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीदी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष स्माग्म का आयोजन किया गया, जिसकी प्रधानगी प्रिंसीपल डॉक्टर शबनम कौर ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि जब देश अंग्रेजी राज के आधीन था तब देश भक्तों ने देश की आज़ादी के लिए एक लंबा संघर्ष किया। शहीदे आज़म स.भगत सिंह और उनके साथियों ने इसमें अपना भरपूर योगदान दिया। विद्यार्थियो की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। कालज स्टॉफ और विद्यार्थियो ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुऐ इन योधाओ को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉयरेक्टर डॉक्टर मानव सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, एचओडी राजेश कुमार, सतवंत कौर, कुस्म लता, रोमानी गोस्वामी, अमनप्रीत कौर, संदीप सिंह, शैली भारद्वाज, नविंदर सिंह, गुरजीत कौर, नीलम और विद्यार्थी शामल थे।